हरदोई, दिसम्बर 2 -- हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में जिला श्रम बन्धु टास्क फोर्स व बाल श्रम उन्मूलन एवं जिला स्तरीय बंधुआ श्रम सर्तकता समिति बैठक हुई। इसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करायें। अधिक से अधिक नये श्रमिकों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें। सरकार की योजनाओं प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा जनपद में बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग के अधिकारी पुलिस विभाग की सहायता से ईट भट्ठा, ढाबा, होस्टल आदि पर छापेमारी अभियान चलायें। बाल श्रम कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें। जो भी श्रमिक पंजीकृत हैं उन्हें शासन की योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाए। जो भी पात्र है उस...