आगरा, दिसम्बर 3 -- ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में पंजीकृत ब्रांड दीप क्लासिक की हूबहू नकल कर नकली माल बेचने का मामला सामने आया है। छापा मार कार्रवाई में 90 डिब्बे आधा किग्रा, 36 डिब्बे एक किग्रा के जब्त किए गए हैं। दो डिब्बों को नमूना के तौर पर जांच के लिए भेजा गया है। कंपनी के प्रतिनिधि जुगेंद्र सिंह सोलंकी की शिकायत पर आरोपित मनोज निवासी कालिंदी बिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तपन एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के अधिकृत प्रतिनिधि जुगेन्द्र सिंह सोलंकी ने थाना ट्रांस यमुना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क दीप क्लासिक (पीला डिब्बा, लाल ढक्कन) तथा उसके डिज़ाइन की देशभर में पहचान है। कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत पंजीकृत भी हैं। संज्ञान में आया था कि मुरली दीप गोल्ड और बालाजी दीप गोल्ड नाम से हूबहू समान पैकि...