सहारनपुर, नवम्बर 21 -- चिकित्सकों की संस्था नीमा की बैठक में कन्या भरूण हत्या पर चिंता जताते हुए समाज को जागरूक करने का निर्णय लिया गया । अधिकारियों द्वारा पंजीकृत चिकित्सकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई । संस्था का विस्तार करते हुए नए सदस्यों डॉ गौरव सैनी, डॉ कृतिका सैनी, डॉ रविकान्त सैनी, डॉ राकेश सिंह व डॉ अंशुल सैनी को सदस्यता प्रदान कर शपथ दिलाई गई। अध्यक्षता डॉ ब्रजेश गुप्ता व संचालन सचिव डॉ एसआर सैनी ने किया । डॉ निर्मल जैन, डॉ मनोज जैन, डॉ राज के वर्मा, डॉ जयचंद सैनी, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ अरुण शर्मा, डॉ विनीत अग्रवाल डॉ सुनीता अग्रवाल, डॉ वीना सैनी , डॉ अमित गर्ग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...