गाज़ियाबाद, मार्च 4 -- गाजियाबाद। मत्स्य पालन को बढ़ाने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे थे। एक से 28 फरवरी तक 69 लोगों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया। अधिकारियों के अनुसार, विभाग जिलास्तरीय समिति का गठन कर दस्तावेजों की जांच करेगा। इसके बाद आवेदनकर्ताओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला मत्स्य उप निदेशक रिचा चौधरी ने बताया कि आवेदनों में सबसे ज्यादा मछलियों की सप्लाई के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों के आए। साथ ही, जिले में मछली पालन को बढ़ाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में कैंप लगाकर इच्छुक लोगों को जागरूक किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...