अल्मोड़ा, जून 29 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है। उन्होंने सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण पूरा कर लें। पंजीकरण के बाद मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। काउंसलिंग 7 जुलाई, 2025 से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...