चम्पावत, जुलाई 10 -- चम्पावत। यूसीसी लागू होने से पूर्व हुए विवाहों का निशुल्क पंजीकरण 26 जुलाई तक किया जाएगा। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि नागरिक स्वयं या अपने नजदीकी सीएससी से पंजीकरण करा सकते हैं। सीएससी संचालक पंजीकरण प्रक्रिया में आवश्यक तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे। यूसीसी पंजीकरण को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सीडीओ और शहरी क्षेत्रों में डीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इन्हें पंजीकरण शिविरों के आयोजन, विभागीय समन्वय आदि गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...