बलिया, अक्टूबर 6 -- नगरा। शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से संचालित 'विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 कार्यक्रम को लेकर नगरा क्षेत्र के विद्यालयों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण छह अक्तूबर यानि सोमवार आज तक कराने का निर्देश दिया है। बीईओ आरपी सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार, तकनीकी सोच और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। बताया कि एआरपी और शिक्षकों को विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को इस अभियान से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम से सम्बंधित कांसेप्ट नोट, वीडियो और जिंगल्स पत्र में दिये गए ओआर के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। बताया कि विद्यालय स्तर पर विभिन्न माध्यम प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया ...