शामली, मई 2 -- अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नगरपालिका में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। वहीं, उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने वाले एक दर्जन से अधिक श्रमिकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। गुरुवार को नगरपालिका सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में शिविर एवं लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि पूर्व में हर व्यक्ति भले ही किसी पद पर हो, किसी न किसी रुप में श्रमिक हैं। सभी के काम बांटें गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले श्रमिकों के काम की सीमा नहीं होती थी। सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, आज ऐसा नहीं है। श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा भी मिली है और सरकार की कल्य...