पौड़ी, मई 18 -- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में शस्त्र एवं अतिरिक्त शस्त्र पटल का निरीक्षण किया। इस दौरान पटल सहायकों द्वारा पंजिकाओं को व्यवस्थित रूप से न रखने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी पंजिकाओं को ढंग से रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एक पंजिका में पृष्ठ सत्यापित न होने पर उन्होंने असंतोष जताते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को कहा कि जिन पंजिकाओं के पृष्ठ सत्यापित नहीं हैं, उन्हें तुरंत सत्यापित किया जाए। वहीं मजिस्ट्रियल जांच से संबंधित पंजिका में भी खामियां पाए जाने पर संबंधित पटल सहायक को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...