अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अतरौली, संवाददाता। जिला स्तरीय पंजा व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बरला रोड स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल सोमवार को किया गया। अखिल भारतीय जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह सोलंकी व शमशाद निसार उपाध्यक्ष यूपी एथलेटिक्स संघ ने किया। पंजा में बालिका वर्ग सीनियर में शीतल विजेता, नेहा उपविजेता, जूनियर में प्रसन्ना विजेता व महक उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में संदीप विजेता, रोहन उपविजेता रहे। कुश्ती बालक वर्ग में नीतेश विजेता, विकास उपविजेता रहे। जूनियर में उमेश विजेता, अक्षय उपविजेता रहे। सचिव देवेंद्र सोलंकी ने कहा पंजा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दाे व तीन जनवरी को आगरा में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन अतुल जादौन ने किया। इस दौरान प्रबंधक मनोज चौधरी, अशो...