नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पंजाब और हरियाणा के किसानों ने पराली जलाने की एक नई तरकीब ढूंढ ली है, जिससे सरकारी निगरानी व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। एक नई स्टडी से पता चला है कि किसान अब दोपहर बाद और शाम के समय पराली जला रहे हैं, ताकि सेटेलाइट उन्हें पकड़ न सकें। हालांकि, कुल जलाई गई पराली का क्षेत्रफल कम हुआ है, लेकिन आग लगने का समय बदलने से निगरानी प्रणाली की पोल खुल गई है। पर्यावरण थिंक-टैंक iFOREST (इंटरनेशनल फोरम फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी) की ओर से सोमवार को जारी इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि भारत की मौजूदा निगरानी प्रणालियां वास्तविक आग का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही पकड़ पा रही हैं, क्योंकि उनके देखने का समय सीमित है।स्टडी में क्या खुलासा? रिपोर्ट के अनुसार, हाल के सालों में दोनों राज्यों में पराली जलाने का कुल क...