मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- सकरा। बरियारपुर थाने के बाजीतपुर अशोक गांव में सोमवार को चंद्रदेव राम के पुत्र सूरज राम (35) का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पंजाब में बुधवार को सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज वहां पर जूता-चप्पल की फैक्ट्री में 15 वर्षों से मजदूरी करता था। विधायक अशोक कुमार चौधरी ने परिजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। सामाजिक कार्यकर्ता रामानंदन राय ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...