सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- थाना चिलकाना पुलिस ने पंजाब जालंधर थाना चौकी आठ से गायब किशोरी को सकुशल बरामद करा परिजनों को सौपा। गौरक्षा दल जिलाध्यक्ष आयुष महाराज ने लव जेहाद का आरोप लगाया है। थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार ने प्रकरण को तुरंत संज्ञान मे लेकर कार्रवाई करते हुए लड़की को गांव मानकपुर से बरामद किया। उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे लड़की की मां निवासी थाना चौकी आठ जालंधर पंजाब ने थाना चिलकाना पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व सभी परिजन घूमने के लिए घर से बाहर गये थे, तभी उनकी 16 वर्षीय बेटी उनसे बिछड़ गयी। जिसे गांव आश मोहम्मद पुत्र आबिद गांव निवासी मानकपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर निवासी अपने साथ ले आया था, जिसकी सूचना फोन पर आश मोहम्मद की मां शकीला पत्नी आबिद ने उन्हें देते हुए बताया की उनकी बेटी सकुशल उनके घर पर है। स्थान...