फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता। पंजाब के भटिंडा से भोपाल जा रहे एक यात्री का पंजाब मेल में मोबाइल, घड़ी, 35 हजार रुपये आदि चुरा लिए। पीड़ित मारुतेन्द्र दुबे मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं। 16 फरवरी को वह अपनी दीदी प्रज्ञा के साथ भटिंडा से भोपाल पंजाब मेल से जा रहे थे। आंख खुलने पर पाया कि उनका थैला गायब था, जिसमें मोबाइल, नगदी और अन्य सामान था। जीआरपी ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। --------- आगरा इंटरसिटी में बैग से सवा दो लाख उड़ाए आगरा इंटरसिटी में सवार एक यात्री की किसी ने बैग से करीब दो लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित उन पैसों से दिल्ली बवाना से बिजली का सामान खरीदने जा रहे थे। पीड़ित इरफान खान यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। उनका बिजली मोटर बनाने का काम है। वह दिल्ली बिजली का सामान खरीदने ज...