लखनऊ, अगस्त 30 -- रहीमाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम पंजाब मेल ट्रेन से गिरकर एक महिला यात्री की मौत हो गई। पुलिस मृतका की पहचान नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे पंजाब मेल ट्रेन हरदोई की ओर जा रही थी। तभी रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक महिला यात्री ट्रेन से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। शव क्षतविक्षत हो गया। जानकारी होने पर थाने से पुलिस टीम के अलावा जीआरपी भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों को बुला कर शव की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। मृतका के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही शव के पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...