अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। मसूदाबाद स्थित सुखदेवी डायबिटीज हार्ट केयर एवं डायग्नॉस्टिक्स के वरिष्ठ फिजिशियन एवं डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. दीपक वार्ष्णेय को फेलोशिप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चंडीगढ़ (पंजाब) में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन की ओर से मेडिसिन क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मिला। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने फेलोशिप देकर उनके कार्यों की सराहना की। इसी वर्ष फरवरी में डॉ. दीपक को अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में डायबिटीज इंडिया की फेलोशिप भी प्रदान की गई थी। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप बंसल जी ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...