लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पंजाब की एक फैक्ट्री में खड़े ट्रक के केबिन में संदिग्ध रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गांव दूल्हापुर निवासी श्रीपाल यादव का 23 वर्षीय बेटा ज्ञानेंद्र ट्रक पर क्लीनर के रूप में कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सात जुलाई को ही वह गांव के निवासी ट्रक चालक दीपू के साथ पंजाब राज्य के लुधियाना की एक फैक्ट्री में सामान लोड करने गया था। चालक दीपू के अनुसार वह ज्ञानेंद्र को ट्रक के केबिन में छोड़कर बाहर चला गया था । लगभग बीस मिनट बाद आने पर ज्ञानेंद्र केबिन में ही खून से लथपथ मिला। उसका सिर फटा हुआ था। ट्रक चालक के अनुसार वह उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गया। दीपू की सूचना पर पहुंचे परिजन ज्ञानेंद्र को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे ...