नई दिल्ली, जुलाई 22 -- पंजाब सरकार ने मंगलवार को एक अहम फैसला लेते हुए लैंड पूलिंग नीति 2025 में कई बदलावों की घोषणा की है। कैबिनेट ने मंगलवार को इस नीति में कई संशोधनों को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत अब लैंड पूलिंग में शामिल होने वाले किसानों को जमीन विकसित होने तक उनके गुजारे के लिए सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे। सरकार ने किसानों को भविष्य की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए इस एक लाख रुपये की राशि पर हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का भी ऐलान किया है। सरकार ने बताया है कि प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाते हुए इस संबंध में 21 दिनों के भीतर ही किसानों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया जाएगा। वहीं किसानों की सुविधा के लिए यह नियम लाया गया है कि किसान इस लेटर ऑफ इंटेंट को बेच भी सकते हैं और इस पर कर्ज भी लिया जा सकता है। साथ ही, जब तक प्रोजेक्ट ...