हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। तराई की संगत ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को गुरुद्वारा गोल मार्केट रुद्रपुर से एक करोड़ रुपये नकद सहायता राशि लेकर जत्था डेरा बाबा नानक जनपद गुरदासपुर, पंजाब के लिए रवाना हुआ। यह धनराशि हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा, बहेड़ी और बिलासपुर की संगतों द्वारा दान स्वरूप दी गई है। तराई क्षेत्र का 15 सदस्यीय जत्था पिछले छह दिनों से पंजाब में रहकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का वास्तविक आकलन कर रहा है। टीम ने पांच प्रभावित गांवों की सूची तैयार की है, जहां लगभग 500 एकड़ कृषि भूमि पर गेहूं की बुवाई के लिए बीज, खाद और तेल की लागत उपलब्ध कराई जाएगी। बाढ़ से क्षतिग्रस्त 100 से अधिक मकानों के मालिकों को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। जत्थे में प्रमुख रूप से तजिंदर सिंह विर्क, बलजीत सिंह पंवार...