शामली, सितम्बर 7 -- शनिवार को समर्पण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट व निफा टीम शामली के सहयोग से पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा बाढ पीडितों के लिए राहत सामग्री जैसे गेहूं, डाल , तेल, चावल, बिस्किट पानी की बोतले एवं आवश्यकता की दवाईयां, बच्चों के पैम्पर्स, आदि नैतिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से पंजाब रवाना की गई। गत दिनों पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा पीडितों के लिए समर्पण सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम के द्वारा एकत्रित किया गया, जिसमें से अधिक सामग्री थानाभवन के ग्राम यूनिसपुर, ग्राम बनत, ओर शामली से एकत्रित की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अमन नामदेव ने बताया कि ये समय पंजाब के लिए एक मुश्किल का समय है। जिसमें हमारा कर्तव्य बनता है कि हम मानवता के नाते अपने पंजाब के भाइयों बहनों का स...