सहारनपुर, सितम्बर 7 -- पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ग्रामीणों के हाथ बढ़े हैं। बड़गांव क्षेत्र के गांव दर गांव मदद भेजने को ग्रामीण रसद इकठ्ठा करने में जुटे है। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बडगांव क्षेत्र के लोग भी हाथ बढ़ा रहे हैं। गांव टपरी निवासी ग्रामीणों ने लाखों रुपए रसद इकठ्ठा करके पंजाब में मदद भेजी है। नयागांव, बेलडा,जड़ौदा पांड़ा सहित गांव दर गांव ग्रामीण रसद इकठ्ठा करने में जुटे है। नयागांव से ग्रामीण सोमवार मंगलवार को लाखों रुपए की रसद पहुंचाने के लिए पंजाब रवाना होगे। मानवता के लिए बाढ पीडितों की मदद के लिए लोग बढ़ चढ़ाकर हिस्सा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...