प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- दुर्गागंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग लगने से एटीएम मशीन धू-धू कर जल गया। आग की सूचना से पास स्थित बैंक में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। इस बीच बाजार में स्थित व्यापारियों ने सबमर्सिबल को चला कर आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। जिससे वहां मौजूद बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण एटीएम में आग लगी। फायर ब्रिगेड की ...