वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। बीएचयू के वाद्य संगीत विभाग में पंजाब घराने की तबला वादन तकनीक पर सोमवार को कार्यशाला शुरू हुई। यह तीन दिनों तक चलेगी। प्रथम सत्र में उस्ताद अल्ला रक्खा खां के सुपुत्र एवं उस्ताद जाकिर हुसैन के भाई उस्ताद फजल कुरैशी विषय विशेषज्ञ रहे। उन्होंने पंजाब घराने की वादन परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। पेशकार की संरचना, विस्तार, लयात्मक विकास, बोलों की स्पष्टता तथा तिहाई के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। इस मौके पर प्रो. के. शशि कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश शाह, आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण उद्धव, डॉ. निखिल भगत, डॉ. चंदन विश्वकर्मा, प्रो. संगीता सिंह, डॉ. प्रेम किशोर मिश्र, डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडेय, डॉ. सुप्रिया शाह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...