हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- रामनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के युवाओं ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। युवा कांग्रेस नेता चांद खान ने बताया कि एक टीम रामनगर से पंजाब के लिए मेडिकल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं। उन्होंने सभी से दुआओं की दरख्वास्त की है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पंजाब, धराली और चुकुम गांव में ज्यादा से ज्यादा पीड़ित लोगों के लिए मदद करने की अपील की है। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता चांद खान, कांग्रेस नेता आफाक हुसैन, अनीस अहमद आदि लोग वाहन लेकर गए हैं। वहीं पंजाब के आपदा प्रभावितों के लिए फैजाने अहले बेत सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक-एक हजार रुपए के ढाई सौ लिफाफे भेजे हैं। रामनगर जामा मस्जिद के पेश इमाम गुलाम मुस्तफा नईमी की सरपरस्ती में आर्थिक मदद भेजी गई हैं।

ह...