हरिद्वार, सितम्बर 1 -- हरिद्वार। पंजाब के एक व्यक्ति ने सोमवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जालंधर के ओल्ड स्टोर रोड, दयालपुर निवासी 53 वर्षीय सतनाम सिंह पुत्र सेवा सिंह 19 अगस्त से होटल लकासा में ठहरे हुए थे। सोमवार सुबह वे किसी व्यक्ति से भुगतान लेने बाहर गए थे। करीब पौने दस बजे होटल लौटने के बाद उन्होंने स्टाफ से अपनी तबीयत खराब होने की बात कही और कमरे में आराम करने चले गए। करीब दस मिनट बाद वे बाहर निकले और उल्टी आने की शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...