देहरादून, फरवरी 7 -- माय भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से डीआईटी विवि में किया गया। जिसके तहत पंजाब राज्य के पांच जनपद मोहाली, लुधियाना, संगरुर बरनाला, फतेहगढ़ साहिब के पांच-पांच प्रतिभागी व दो ग्रुप लीडर समेत कुल 27 प्रतिभागियों का दल यहां पहुंचा है। कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर नवीन सिंघल ने कहा कि युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में यह कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाएगा। कार्यक्रमों से युवाओं को भारत देश की अनेकता में एकता का संदेश मिलेगा तथा वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृति से रुबरु हो पाएंगे। कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉक्टर सौरभ तिवारी ने नेहरु युवा केंद्र देहरादून की ओर से समय समय पर कराई जाने व...