मेरठ, सितम्बर 16 -- एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में सरदार वीएम सिंह ने कहा कि पंजाब देश की खाद्य जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी राज्य है, बाढ़ के चलते राज्य का बड़ा हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खेतों में 4 से 7 फुट तक रेत और सिलट जमा हो गई है। ऐसे में किसानों को फसल बोने में दिक्कत होगी। किसान केंद्र और राज्य सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं लेकिन राजनितिक लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को फुटबॉल बनाकर रख दिया है। हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के किसानों ने पंजाब के अपने किसान भाइयों की बहुत मदद की है लेकिन अब उन्हें राशन की नहीं बल्कि खेतों को तैयार करने और फसल के बीज व खाद आदि की जरुरत होगी। सरदार वीएम...