बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से सेनानी भवन सभागार में मंगलवार को पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई। प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि लाला लाजपत राय ने साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए साइमन गो बैक का नारा बुलन्द किया। 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठियों से घायल हो गए। 17 नवंबर 1928 को वे गोलोकवासी हो गये। उन्होंने कहा था मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत के एक एक कील साबित होगी। कार्यक्रम को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, पवन सिंह ने संबोधित किया। आदित्य भान सिंह, बाबूलाल वर्मा, राकेश मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, सूफियान अली, मोती बाबू कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...