नई दिल्ली, मई 30 -- IPL 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स की बैटिंग लाइनअप धराशायी हो गई। यहां तक कि पहली पारी में ही एक बल्लेबाज को डेब्यू कराया और उसे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा, लेकिन टीम महज 101 रन ही बना सकी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने 10 ओवर में ही 102 रनों के टारगेट को चेज किया और फाइनल में प्रवेश किया। 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ्स खेल रही पंजाब किंग्स को झटका लगा और अब टीम क्वालीफायर 2 में खेलकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी। इस बीच टीम के बल्लेबाजों को लेकर टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा है कि उनको घबराने की जरूरत नहीं है। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम्स होप्स ने कहा, "हमने पहले ओवर में बल्ले से अच्छा खेला और फिर उसके बाद से लगातार विकेट गिरते चले गए। यह जरूरी है कि हम...