मुरादाबाद, फरवरी 23 -- पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को प्रेसवार्ता की गई, जिसमें महानगर अध्यक्ष राजीव गुंबर ने बताया नगर निगम द्वारा बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी आवंटित दुकानदारों को नहीं दी गई और न ही उन्हें किराया बढ़ोतरी संबंधी कोई नोटिस दिया गया। निगम द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर किराया बढ़ाया गया। अब नगर निगम की ओर से दुकानें भी सील की जा रही हैं, ऐसे में व्यापारियों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो रहा है। वहीं समाज ने नगर विधायक रितेश गुप्ता का आभार भी व्यक्त किया है। कहा कि उनके द्वारा निगम के अधिकारियों के समक्ष व्यापारियों की समस्याएं उजागर की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...