आगरा, जुलाई 13 -- पंजाबी सभा महानगर की ओर से पश्चिमपुरी स्थित कृष्णा पार्क में 21 पौधे रोपे गए। सिकंदरा इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा की उपस्थिति में बेल, जामुन, कचनार, खजूर, आंवला, आम आदि पौधे लगाए गए। सदस्यों और कॉलोनी वासियों ने सभी पौधों को संरक्षित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। पंजाबी सभा की ओर से पूरे जुलाई माह में पौधारोपण कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर विश्वनाथ जुनेजा, परेश निजावन, राज सेठ कपूर, रोहित कत्याल, जगदीश गोगिया, राहुल बाघला, अमित कौरा, महेंद्र चावला, वरुण ग्रोवर, मधु शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...