फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड में चल रहे दिवाली मेले का रविवार भी खरीदारी के लिहाज से विक्रेताओं के लिए मायूसी भरा रहा। विक्रेता रविवार को पर्यटकों की आने की उम्मीद लगाए हुए थे। रविवार को भी बहुत कम संख्या में पर्यटक दिवाली मेले का आनंद लेने पहुंचे। वहीं दूसरी ओर से मुख्य चौपाल पर विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर जारी रहा। इसके अलावा पंजाबी सुराें के नाम रही। वॉयस ऑफ पंजाब के विजेता गायक दीपेश राही ने अपनी दमदार और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दीपेश राही की प्रस्तुति मेले की प्रमुख आकर्षणों में से एक रही, जिसने पारंपरिक और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी, जिसमें सामने होवे यार ते नाचना पैंदा है, कजर...