मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- पंजाबी कोर कमेटी की बैठक शनिवार शाम दुर्गा मंदिर स्टेशन रोड पर हुई। बताया गया कि 11 अक्तूबर शनिवार सुबह 11 बजे से पंजाबी कोर कमेटी की ओर से फ्री आई कैंप का आयोजन एशियन विवेकानंद अस्पताल में किया जाएगा। इसमें लोगों का फ्री ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा विधवा पेंशन एवं वृद्धा अवस्था पेंशन सरकार से दिलवाने में सहयोग करेंगे। बैठक में कोर कमेटी के संयोजक खैराती लाल मल्होत्रा, हरीश भसीन, अजय नारंग, सतीश अरोड़ा, विनय गुलाटी, गोपाल मेहता, कमल सपरा, विनय सपरा, हेमंत सुनेजा, कृष्ण लाल आहूजा, सुरजीत रावल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सुधीर मिड्डा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...