प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाबमेल से नगर कोतवाली के चिलबिला जंक्शन के करीब गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से रविवार शाम लखनऊ की ओर जा रही पंजाबमेल से चिलबिला के पास अधेड़ गिर गया। आसपास के लोग पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी एसओ सुमित कुमार ने मृतक के कपड़े में रखे आधारकार्ड से उसकी पहचान लखनऊ के सदरौरा कालिया खेड़ा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय शंभू रावत के रूप में की। देर शाम तक परिजन पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...