बांका, सितम्बर 3 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि वर्षों से जमीन के अभाव में गांधी मैदान व सामुदायिक भवन में चल रहे अंग्रेजों के जमाने के पंजवारा थाना को अपना आशियाना मिलने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है।कई बार सरकारी जमीन के अभाव में थाना भवन का निर्माण का मामला आज तक खटाई में ही पड़ा हुआ है।कई दशक से जहां जगह के अभाव में पुलिस कर्मियों को मजबूरी में चदरा शेड में रहने की मजबूरी आज तक बनी हुई है।थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का थाना में निवास नहीं रहता है।मजबूरी में इन्हें किराए के मकान में थाना से हटकर रहना पड़ता है।इस समस्या को देखते हुए बीते दिनों विभागीय निर्देश पर बाराहाट के सीओ विकास कुमार ने स्थल चयन को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी।सीओ ने थाना भवन के लिए स्थल का मुआयना भी पूर्व के दिनों में किया था।दो-तीन जगहों के देखने के बाद अंत...