जहानाबाद, अगस्त 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिले के पंच सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मंटू सिंह की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला तथा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के सभी प्रदेश अध्यक्ष अरवल पहुंचे और भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए आगामी 24 अगस्त को बापू सभागार पटना में सम्मेलन में चलने हेतु आंमत्रित किया। पंचायत प्रतिनिधियों के नेताओं ने कहा कि पंच सरपंच संघ के साथ मुखिया संघ और वार्ड सदस्य महासंघ ने संयुक्त रूप से सरकार को ज्ञापन देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा था, जिसे अभी तक राज्य सरकार के स्तर पर नहीं कोई आश्वासन मिला और न किसी मांग पर विचार किया गया। तत्पश्चात त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने राज्य मुख्यालय स्थित बा...