जहानाबाद, अगस्त 18 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड के कोहरा स्थित पंचायत सरकार भवन में पंच सरपंच संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के 11 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें विधान परिषद चुनाव में मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों की तरह मतदान देने का अधिकार ,एवं पेंशन की मांग शामिल हैं। संघ के द्वारा 24 अगस्त को पटना बापू सभागार में आयोजित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मवीर पांडे ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की तरह पंच सरपंच को भी अधिकार मिलना चाहिए इसके लिए हम लोगों को संघर्ष करना होगा। बैठक के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोही यादव ने किया। बैठक में अविनाश कुमार, रविकांत कुमार, विनोद मिस्त्री, गीता देवी, मीना देवी, जितेंद्र कुमा...