औरंगाबाद, अगस्त 14 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार पंच और सरपंच के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मानदेय भी सम्मान जनक भी देती है। मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी परन्तु बढ़ोतरी नहीं सकी। एमएलसी चुनाव में ही जगह नहीं दी गई। जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा के लिए कोई साधन मुहैया नहीं कराया गया। सरपंच को झूठे मुकदमे में फंसाया जाया है। तमाम सवालों को लेकर 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए 15 अगस्त को एक बैठक आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...