उन्नाव, दिसम्बर 7 -- पुरवा। मोहल्ला पश्चिम टोला में गायत्री परिवार का तीन दिसंबर से प्रारंभ हुआ श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण पंच कुंडीय राष्ट्र जागरण महायज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम रविवार को प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ। समापन की पूर्व सांध्य पर राष्ट्र जागरण के लिए दीपोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं, रविवार सुबह करीब 51 जोड़ों ने महायज्ञ में पूर्णाहुति दी, जिसके बाद पंचकुंडीय महायज्ञ का समापन हो गया। तत्पश्चात भण्डारे में प्रसाद का वितरण किया गया। महेंद्र एडवोकेट, जय सिंह वर्मा, आचार्य जय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...