गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, निज संवददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के उपजोन कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ राजघाट गोरखपुर गायत्री मंदिर परिसर के 'पंच कुण्डीय यज्ञशाला में बुधवार को शारदीय नवरात्र साधना जप तप व्रत चालीसा पाठ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। कार्यक्रम को व्यासपीठ से शैलेन्द्र और रामाशीष यादव की टोली ने दोपहर तक सम्पन्न कराया। मीडिया प्रभारी उपजोन कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ राजघाट अच्युतानंद शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के हवन सामग्री से आहुतियां डाली गईं। इस दौरान कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर जेबी राय, अशोक तिवारी, प्रभाशंकर दुबे, काशीनाथ यादव, डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...