चम्पावत, नवम्बर 11 -- लोहाघाट में नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर के त्रिवेणी संगम में पौराणिक मंदिर का जीर्णोंद्धार होगा। ये निर्णय ग्रामीणों ने बैठक में लिया। कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार सामूहिक रूप से किया जाएगा। मंगलवार को पंचेश्वर के कुमय्या टुंणा में चमू देवता मंदिर में बैठक हुई। बैठक में पंचेश्वर, विविल, खीड़ी, पुलहिंडोला, निडिल, खाईकोट, जाख जिंडी, मड़, धौनी सिलिंग, चौपता, न्योल टुकरा, बसकुनी, सिरकोट, बिल्दे, किमतोली, मडलक, कोट, बसान, रौसाल, दिगालीचौड़ आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। लोगों ने बताया कि चमू देवता और केदार देवता के देवडांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। एक दिन रात्रि जागरण के बाद त्रिवेणी संगम नगरी में चमू और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बैठक में बताया कि पूरे क्षेत्र के सहयोग से मंदिर निर्माण होगा। बैठक में जगदीश ...