चम्पावत, जनवरी 29 -- लोहाघाट। मौनी अमावस्या आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई गई। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पंचेश्वर और रामेश्वर घाट में पर्व स्नान किया। बुधवार को पंचेश्वर और रामेश्वर घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद लोगों ने तिल, गुड़ व आंवले का दान किया। पुरोहित मदन कलौनी और केशव दत्त ने बताया कि इस दिन तांबे के लोटे में जल भकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से घर की दरिद्रता दूर होती है। मौनी अमावस्या की शाम को तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। लोगों ने अपने अपने पितरों की शांति के लिए पूजा कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...