धनबाद, जून 5 -- पंचेत। पंचेत ओपी क्षेत्र के बेनागोड़िया पंचायत भवन के समीप मंगलवार की रात करीब दस बजे वाहन के धक्के से मेघनाथ महतो (45) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मेघनाथ बेनागोड़िया का रहने वाला था। उसके दो बेटे व पत्नी है। एक बेटा बाहर काम करता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...