धनबाद, जून 22 -- पंचेत, प्रतिनिधि। लगातार बारिश होने के कारण तेनुघाट डैम के सभी दस रेडियल फाटक को खोल दिया गया है। पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। डैम से दामोदर नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे उपरी क्षेत्र से भारी मात्रा में आ रहे जल के कारण पंचेत डैम में काफी जल जमाव हो रहा है। जिससे पंचेत डैम का जलस्तर में दस फीट बढ़ गई है। एहतियात बरतने के लिए पंचेत डैम के 17 में से 13 फाटक (गेट) खोल दिया गया है। तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी झारखंड और बंगाल के जिला प्रशासन को दे दी गई है। इधर केंद्रीय जल आयोग और डीवीसी डैम पर लगातार नजर बनाए हुए है। शनिवार को पंचेत डैम का जलस्तर 414.18 फीट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जबकि बुधवार को 404.04 फीट, गुरुवार को 402.23 फीट, शुक्रवार को 403.44 फीट था। पंच...