दरभंगा, अगस्त 5 -- अलीनगर। प्रखंड के अंटौर गांव में सावन की अंतिम सोमवारी पर ऐतिहासिक बाबा पंचानाथ महादेव मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर की सजावट और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी। इधर, नवानगर, नरमा, अंदौली, वाटगंज, मनहर, हरियठ, सुहथ, गोरखा, गरौल, लहटा, तुमौल, शंकरपुर, अधलोआम आदि गांवों के शिव मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...