गढ़वा, नवम्बर 8 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव और मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर प्रखंड व पंचायत में आयोजित होने वाले कई समारोह को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्थापना दिवस पर मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यक्रम 11 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय व सभी पंचायत सचिवालय पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः आठ बजे प्रारंभ होगी। उसमें प्रखंड स्तर पर कर्मी, मेठ, बागवानी सखी और लाभार्थी मौजूद रहेंगे। प्रखंड स्तर के कार्यक्रम में स्वागत भाषण, मनरेगा कर्मी मेठ, बागवानी सखी व लाभार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं पंचायत स्तर के कार्यक्रम ...