भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सहायक रोजगार इंडिया द्वारा पंचायत स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार केंद्र की शुरुआत रविवार को की गई। इस कार्य की जिम्मेदारी जिले के जीवन जागृति सोसायटी को दी गई है, जिसके अंतर्गत जीवन जागृति सहायक रोजगार इंडिया नाम से केंद्र चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों का उद्देश्य युवाओं को सरकारी योजनाओं, ट्रेनिंग, लोन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु सक्षम बनाना है। वहीं, जनरल मैनेजर अनिल प्रजापति ने कहा कि शिक्षित-अशिक्षित सभी को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर संबित कुमार, सुनील सिंह, आभा पाठक, नीरज कुमार मंडल, प्रभाकर झा, उमेश रजक, अभिनंदन यदुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...