कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त करने, ग्राम सभा स्तर पर योजनाओं का चयन करने एवं स्वीकृत योजनाओं का वितरण लाभुकों के बीच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जयनगर प्रखंड के कटिया, घरौजा, गोहाल तेतरॉन एवं गडगी पंचायत में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे और आमजनों से अपील की कि शिविरों के माध्यम से वे विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उनका उद्देश्य था कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँच सके। आगामी शिविरों में जयनगर प्रखंड: योगियाटिल्हा, तिलोकरी खरियोडीह एवं सतडीहा, सतगांवा प्रखंड: ईटाय, समलडीह, अम्वाबाद, टेहरो एवं कोटियार में शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...