भागलपुर, जुलाई 17 -- गोराडीह, संवाददाता। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर किया गया। जिसमें छात्रों ने निबंध लेखन, परिचर्चा और पेंटिंग में भाग लिया। इसमें वर्ग छह से आठ और वर्ग नौ से 12 समूह बनाया गया। साथ ही नशा मुक्त बिहार, खुशहाल परिवार और मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, बदलते गांव की तस्वीर और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना विषय निर्धारित पर आयोजित किया। प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, लोकनाथ माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय अंगारी, मध्य विद्यालय कोला खुर्द और मध्य विद्यालय योगीवीर के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता समन्वयक आशुतोष चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में किया गया।...