मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता पंचायत मुख्यालय से अक्सर पंचायत सचिवों के गायब होने पर पंचायती राज विभाग ने संज्ञान लिया है। ऐसे पंचायत सचिवों की कुंडली खंगालते हुए कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इन सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। इनपर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ और बीपीआरओ से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पूछा है कि ऐसे कितने पंचायत सचिव हैं जो पंचायत सरकार भवन में आवासन करते हैं और उन्हें मकान का किराया भत्ता की कटौती करते हुए वेतन भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत मुख्यालय में नियमित रूप से रहने वाले पंचायत सचिवों की भी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। बताया गया कि पंचायती राज विभाग की ओर से रैंडम कॉल कर सत्यापन किय...